बंगाल में फिर हिंसा : नाबालिग की कथित रेप के बाद हत्या, आक्रोशितों ने की पत्थरबाजी, आगजनी

BJP की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के पुलिस प्रमुख के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।

News Update
3 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कालियागंज (Kaliyaganj) में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर Rape के बाद उसकी हत्या किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन के बाद शनिवार को वहां नए सिरे से हिंसा भड़क गई।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर (North Dinajpur) जिले के कलियागंज में भीड़ की भारत-बांग्लादेश सीमा के पास वाले इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।बंगाल में फिर हिंसा : नाबालिग की कथित रेप के बाद हत्या, आक्रोशितों ने की पत्थरबाजी, आगजनी Violence again in Bengal: minor murdered after alleged rape, stone pelting, arson

इसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया।

स्थिति नियंत्रित किए जाने से पहले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही भीड़ ने कई दुकानों और ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।

शनिवार को BJP और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने किशोरी के साथ कथित तौर पर रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने के विरोध में राज्य में कई जगहों पर प्रदर्शन किया।बंगाल में फिर हिंसा : नाबालिग की कथित रेप के बाद हत्या, आक्रोशितों ने की पत्थरबाजी, आगजनी Violence again in Bengal: minor murdered after alleged rape, stone pelting, arson

- Advertisement -
sikkim-ad

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स (RPF) को बुलाया गया। हिंसा में शामिल कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।

स्थानीय लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर ट्रैफिक रोका और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया।

BJP की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के पुलिस प्रमुख के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।बंगाल में फिर हिंसा : नाबालिग की कथित रेप के बाद हत्या, आक्रोशितों ने की पत्थरबाजी, आगजनी Violence again in Bengal: minor murdered after alleged rape, stone pelting, arson

BJP ने की जांच की मांग

सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें लगता है कि मामले की जांच CBI से कराने पर ही सच्चाई सामने आएगी।’

राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम भी मौके पर पहुंची है और घटना के संबंध में राज्य पुलिस से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी का शव शुक्रवार को एक नहर से बरामद हुआ था।बंगाल में फिर हिंसा : नाबालिग की कथित रेप के बाद हत्या, आक्रोशितों ने की पत्थरबाजी, आगजनी Violence again in Bengal: minor murdered after alleged rape, stone pelting, arson

शव के पास जहर की शीशी मिलने का दावा

पुलिस ने शनिवार को 20 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी की मां से मिली शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि शव के पास से जहर की शीशी मिली है। उन्होंने कहा, ‘हम घटना की प्रत्येक पहलू से जांच कर रहे हैं।’

Share This Article