जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। Update खबर के अनुसार,मंगलवार को जमशेदपुर में तो कोरोना संक्रमण (Jamshedpur Corona Infection) की विस्फोटक स्थिति पैदा हो गई है।
1 दिन में 158 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कस्तूरबा विद्यालयों (Kasturba Schools) की 148 छात्राएं शामिल हैं। चाकुलिया कस्तूरबा विद्यालय में 69, डुमरिया में 14, पोटका में 10 और सुंदरनगर में 55 छात्राएं संक्रमित हैं।
दूसरे राज्यों व जिलों से आने वालों की कोरोना जांच का आदेश
गोलमुरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल (Golmuri Netaji Subhash Chandra Bose School) में एक बच्चा समेत टाटा मोटर्स अस्पताल की जांच में 10 नए मरीज मिले हैं।
इस बीच DC विजया जाधव ने टाटानगर रेलवे स्टेशन व साकची बस अड्डा पर दूसरे राज्यों व जिलों से आने वालों की कोरोना जांच का आदेश दिया है।
1 दिन पहले ही 46 छात्राएं हुई थीं संक्रमित
बता दें कि सोमवार को चाकुलिया स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 46 छात्राएं संक्रमित मिली थीं। मंगलवार को 13 मरीज ठीक भी हुए थे।
सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी के अनुसार, सर्विलांस टीम कस्तूरबा विद्यालय (Kasturba Vidyalaya) में जांच करने के साथ छात्राओं के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।