साहिबगंज : 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड (Borio Block) के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) की सेविका मालोती सोरेन लापता थीं।
3 मई को इसी गांव के जंगल से एक महिला के कटे अंग और खोपड़ी की बरामदगी से सनसनी फैल गई है।
आशंका जताई जा रही है कि यह डेड बॉडी (Dead Body) कहीं आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की तो नहीं है।
3 दिन पहले मां ने लापता होने की दर्ज कराई थी शिकायत
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका की मां संजलि टुडू ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ भी की थी, पर महिला का कोई पता नहीं चल पाया था।