Divorce Photoshoot : आजकल प्री वेडिंग शूट, वेडिंग शूट, मेटरनिटी शूट, न्यू बोर्न बेबी शूट (New Born Baby Shoot) का काफी चलन है। लोग अपने जीवन के अनोखे पलों को कैमरे में कैद कर रखना चाहते हैं।
लेकिन क्या आपने Divorce यानी तलाक फोटोशूट (Divorce Photoshoot) सुना या देखा है ? आप ये पढ़कर निश्चित रूप से चौंक गए होंगे लेकिन एक महिला ने अपने पति से तालाक मिलने की खुशी में Divorce फोटोशूट कराया और इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही है।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस महिला के तालाक Photoshoot की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से Viral हो रही है। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिख रही है उसमें महिला उस फोटो को खुशी से फाड़ती हुई नजर आ रही है जिसमें उसके साथ पूर्व पति भी है।
महिला तलाक का मना रही है जश्न
वहीं दूसरी तस्वीर में महिला तलाक मिलने की खुशियां मनाते हुए हाथों में शराब की बोतल पकड़ी हुई है। उसके दूसरे हाथ में एक Poster भी है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है।
अपनी शादी की फोटो को कुचला पैरों से
वहीं तीसरे पोज में महिला शादी की एक फोटो को पैरों से कुचलती हुई नजर आ रही है। हालांकि ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन डाइवोर्स फोटोशूट (Divorce Photoshoot) में वो बेहद खुश जरूर नजर आ रही है।
अमेरिका में भी महिला ने किया था कुछ ऐसा
बता दें कि इससे पहले अमेरिका में एक हफ्ते पहले एक और महिला ने तलाक मिलने की खुशियां मनाई थी और Photoshoot कराया था। महिला ने अपनी शादी के कपड़ों को जलाकर कहा था कि यह अब तक के उसके सबसे अच्छे फैसलों में से एक है।
अक्टूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधने के बाद लॉरेन ब्रुक (Lauren Brooke) ने अपने पूर्व साथी से 10 साल पहले शादी की थी लेकिन अब वो उससे अलग हो गई है।