नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में गुरुवार को ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर (Hellicopter) के क्रैश होने के बाद रक्षा विभाग ने सेना के सभी अंगों में इसके संचालन पर रोक लगा दिया है।
भारतीय सेना (Indian Army) का ध्रुव हेलीकॉप्टर गुरुवार को किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो पायलट और एक टेक्नीशियन को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें रेस्क्यू करके उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। रक्षा विभाग ने एहतियातन ध्रुव हेलीकॉप्टर के उड़ान पर अस्थाई रोक लगा दी है।
तीन लोग सवार थे और तीनों जख्मी हो गए
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘सेना विमानन कोर के हेलीकॉप्टर ने तकनीकी खराबी (Technical Fault) के कारण जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मारुआ नदी के तट पर एहतियातन लैंडिंग (Precautionary Landing) की।
पायलटों ने तकनीकी खराबी की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller) को दी थी और उसके बाद एहतियातन लैंडिंग की। उबड़-खाबड़ जमीन, अंडरग्रोथ और लैंडिंग क्षेत्र की तैयारी न होने के कारण, हेलीकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से एक कठिन लैंडिंग की।’
जम्मू संभाग (Jammu Division) के किश्तवाड़ के दूर-दराज इलाके में सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे और तीनों जख्मी हो गए थे।