लखनऊ: UP STF के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम (Post mortem) हुआ।
डॉक्टरों के बोर्ड ने करीब 50 मिनट तक पोस्टमार्टम किया। अनिल दुजाना को STF की एक गोली ने ढेर कर दिया।
गोली दिल के आर-पार हो गई। शव लेने के लिए चाचा सुंदर, भाई ओमप्रकाश (Om Prakash) और अन्य परिजन पहुंचे।
पोस्टमार्टम के लिए परिजन उसके शव को गांव दुजाना लेकर चले गए।
शुक्रवार को किया अंतिम संस्कार
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस मौके पर दुजाना गांव में परिजनों के अलावा बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर महिलाएं समेत कई राजनीतिक लोग भी पहुंचे थे।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अनिल के शव दुजाना लाया गया। हालांकि इससे पहले ही गांव में एडिशनल DCP और ACP पहुंच समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए थे।
गांव में शव लाए जाने की सूचना तेजी से फैली
मौके पर PAC एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। गांव में शव लाए जाने की सूचना तेजी से फैली।
चंद मिनटों में ही गांव की महिलाएं एवं पुरुष अनिल दुजाना के घर पहुंच गए। इस बीच पूरे गांव की गलियों में सन्नाटा छाया रहा।
करीब आधे घंटे में ही धार्मिक रस्म पूरी कर शव को श्मशान घाट ले जाया गया। परिवार के लोग उसकी एक साल की बेटी को गोद में लेकर पिता का चेहरा दिखा रहे थे।
SP के मुताबिक अनिज दुजाना की तरफ से दो पिस्टल से 14 से 15 गोलियां चलाई गईं। STF टीम की तरफ से छह गोलियां चलाई गईं।
अनिल दुजाना को दो गोलियां लगने की बात कही जा रही है। एक गोली उसे दिल पर लगी है।
STF की एक गोली अनिल दुजाना की कार के पिछले शीशे पर लगी।
अनिल दुजाना की चलाई गई दो गोलियां STF की स्पार्कियो के अगले शीशे के निचले हिस्से में लगकर कार के डेस बोर्ड में घुस गई।
फेसबुक समेत अन्य नेटवर्किंग साइटों पर तरह-तरह के पोस्ट
दाह संस्कार के बाद दुजाना समेत कई अन्य गांव युवाओं ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) पर ‘मिस यू अनिल भाई’ (Miss You Anil Bhai) का पोस्ट लगाया था।
इसी तरह Facebook समेत अन्य नेटवर्किंग साइटों (Networking Sites) पर लोगों ने दुजाना मामले में तरह-तरह के पोस्ट किए गए थे।
दाह संस्कार के बाद Social Media पर काफी तेजी से उसके फोटो और Video Viral होने लगे हैं। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित करने में जुटी है।
जयचंद प्रधान हत्याकांड में गवाह को दी धमकी
West UP का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना बृहस्पतिवार दोपहर को STF के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।
West UP में खौफ का पर्याय रहे दुजाना पर लूट, हत्या, अपहरण, डकैती समेत 65 मुकदमे दर्ज थे। STF के SP बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे जानी थाना क्षेत्र के गंगनहर पर भोला की झाल के पास घेर लिया।
अनिल दुजाना ने STF की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। वह दुजाना में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।
तिहाड़ जेल से छूटने के बाद अनिल दुजाना ने गौतमबुद्धनगर के जयचंद प्रधान हत्याकांड में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी।
इसके बाद अनिल दुजाना के खिलाफ गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए थे।
इसके बाद से STF और गौतमबुद्धनगर पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थीं।
बृहस्पतिवार को मेरठ STF यूनिट को सूचना मिली कि अनिल दुजाना मेरठ में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है।
वह बागपत से कार द्वारा जानी गंगनहर के पास टीकरी गांव के संपर्क मार्ग से होता हुआ भोला पहुंचेगा। इस पर STF भोला झाल पहुंच गई।
स्पार्कियो से वहां पहुंचने पर STF टीम को देखकर अनिल दुजाना ने अपनी गाड़ी कांवड़ मार्ग की पटरी पर सतवाई की तरफ खड़ंजे पर मोड़ दी।
दो सौ मीटर चलने के बाद उसकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई
दो सौ मीटर चलने के बाद उसकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद उसने कार से उतर कर पुलिस पर दोनों हाथों में पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी।
STF ने फायरिंग में गोली लगने से अनिल दुजाना जमीन पर गिर गया। टीम ने उसे उपचार के लिए CHC पांचली भेजा। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
STF के SP बृजेश सिंह ने बताया कि अनिल दुजाना के पास से एक .30 बोर की चाइना स्टार पिस्टल, .32 बोर की दो कंट्री मेड पिस्टल, एक 315 बोर का तमंचा और 69 कारतूस बरामद हुए हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जानी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।