नई दिल्ली: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (Business Day) बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का Sensex 178.87 अंक यानी 0.29 फीसदी उछलकर 61,940.20 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का NIFTY 49.15 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,315.10 पर बंद हुआ है।
Sensex के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त
कारोबार के अंत में Sensex के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त और सिर्फ 9 में गिरावट देखने को मिली। BSE सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।
कारोबार के दौरान Sensex अधिकतम 61,974.35 अंक और न्यूनतम 61,572.93 अंक तक आया।
नुकसान में रहने वाले शेयरों में Infosys शामिल
तीस शेयरों पर आधारित Sensex की प्रमुख कंपनियों में शामिल इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, Tata Motors, बजाज फाइनेंस, NTPC , HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और Kotak Mahindra Bank के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में Infosys , भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन शामिल हैं।