नई दिल्ली: Corona (कोरोना) की रफ्तार थमने से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रह है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को भारत ने Covid-19 संक्रमण के 2,109 नए मामले दर्ज किए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 22,742 से घटकर 21,406 हो गई है।
अब देश की Covid-19 टैली 4.49 करोड़ (4,49,74,909) पहुंच गई है। कुल 8 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 5,31,722 हो गई, जिसमें केरल द्वारा शामिल किए गए बैकलॉग मौतें (Backlog Deaths) भी शामिल हैं।
11 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई
अब सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा कि Covid-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत है। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,21,781 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
मंत्रालय की Website के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अब तक Covid-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इससे एक दिन पहले 1331 नए केस सामने आए थे, वहीं 11 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई थी।
24 घंटे के अंदर 1,59,454 सैंपल्स की कोविड जांच हुई
इस दौरान 3752 लोग संक्रमण मुक्त हुए थे। मंगलवार को सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार के मुकाबले 25,178 से घटकर 22,742 रह गई थी।
बीते 24 घंटे के अंदर 1,59,454 सैंपल्स की कोविड जांच हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 92.80 करोड़ सैंपल्स की Covid जांच हो चुकी है।
विशेषज्ञों (Experts) का कहा है कि यदि आपको बुखार, सूखी खांसी, थकान, स्वाद और सुगंध न आना, नाक बंद होना, आंखें लाल हो जाना, गले में दर्द, सिर दर्द, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण हैं, तो आपको कोरोना जांच (Corona Test) करानी चाहिए।
5 बिलियन लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई
गौरतलब है कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार 30 जनवरी 2020 को Coronavirus को पैनडेमिक और ग्लोबल इमरजेंसी (Pandemic and Global Emergency) घोषित किया था, तब तक इसे COVID-19 नाम नहीं दिया गया था और चीन के बाहर कोई बड़ा प्रकोप नहीं दिख रहा था।
अब 3 साल बाद, विश्व स्तर पर इस Virus से संक्रमण के अनुमानित 764 मिलियन मामले दर्ज किए गए हैं और लगभग 5 बिलियन लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है।
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 महामारी को अब ग्लोबरल इमरजेंसी (Global Emergency) की लिस्ट से हटा दिया है।