नई दिल्ली: महंगाई (Inflation ) की मार झेल रहे आम आदमी को एक बार फिर झटका लगने जा रहा है। अगर आपने भी अपना बीमा (Insurance) कराया हुआ है तो कंपनियों की तरफ से प्रीमियम को 10 प्रतिशत तक महंगा किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्दे भारतीय कंपनियों और व्हीभकल मालिकों के लिए बीमा की राशि में इजाफा होना तय है। बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) महंगा होने का कारण यूक्रेन में युद्ध से हुआ नुकसान होना माना जा रहा है।
इंश्योरेंस में 10-15 प्रतिशत का इजाफा होगा
यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) से प्रभावित दुनियाभर के पुनर्बीमाकर्ताओं ने प्रीमियम में 40 से 60 प्रतिशत तक का इजाफा किया है।
जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) कंपनियों की तरफ से बताया गया कि वित्तु वर्ष 2023 में जनरल इंश्योरेंस के कुल कारोबार में Auto Insurance के प्रीमियम का हिस्साे 81,292 करोड़ रुपये है। Re-Insurance Cost बढ़ने से आने वाले समय में Auto Insurance में 10-15 प्रतिशत का इजाफा होना तय माना जा रहा है।
जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी हैं 24 कंपनियां
देश में इस समय 24 कंपनियां जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) से जुड़ी हुई हैं। इन कंपनियों की Industry में कुल 84 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। ये कंपनियां किसी भी प्रकार की देनदारियों और भविष्य में किसी भी प्रकार के भारी नुकसान से बचने लिए बड़े बीमा कवर खरीदती हैं।
इन कंपनियों की तरफ से आग, समुद्री जहाज से जुड़े जोखिम और इंजीनियरिंग व व्यावसायिक रुकावटों (Engineering and Business Interruptions) से बचाव के लिए बीमा कवर (Insurance Cover) खरीदा जाता है।