HDFC Bank : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक HDFC Bank ने दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान (Fixed Deposits Plan) लॉन्च किए हैं।
लेकिन ये दोनों ही प्लान सीमित समय के लिए ही है। बैंक की Website के अनुसार, नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) 29 मई 2023 से शुरू हो चुकी हैं। बैंक ने 35 महीने और 55 महीने की अवधि के लिए दो FD प्लान लॉन्च किए हैं।
इनमें निवेश की राशि पर क्रमश 7.20 फीसदी और 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) इन FD स्कीम्स में निवेश करते हैं, तो 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। हालांकि, ये FD स्कीम्स सीमित समय तक के लिए निवेश के लिए ओपन हैं।
क्या है स्कीम?
बैंक के अनुसार, 35 महीने या 2 साल 11 महीने की अवधि वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) पर निवेश करने वालों को 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
वहीं, 55 महीने या 4 साल 7 महीने की अवधि वाली स्पेशल FD पर 7.25 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर (Interest Offer) कर रहा है।
इसके अलावा HDFC Bank ने एक साल 15 महीने से कम की अवधि की FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है और इसे 6.6 फीसदी कर दिया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए Interest Rate में बदलाव कर 7.1 फीसदी कर दिया है।
इसी तरह 21 महीने से 2 साल के लिए ब्याज (Interest) दर को बदलकर सात फीसदी कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर को 7.5 फीसदी कर दिया गया है।
आमतौर पर HDFC Bank नियमित नागरिकों के लिए दो करोड़ रुपये से की Fixed Deposit पर तीन फीसदी से 7.10 फीसदी के बीच देता है। मैक्सिमम ब्याज दर 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि के लिए दी जाती है।
कैसे ब्याज की गणना करता है बैंक ?
HDFC Bank एक वर्ष में वास्तविक दिनों की संख्या के आधार पर ब्याज की गणना करता है। यदि Deposit एक लीप और एक गैर- लीप वर्ष में है, तो ब्याज की गणना दिनों की संख्या के आधार पर की जाती है। यानी एक लीप वर्ष में 366 दिन और एक गैर- लीप वर्ष में 365 दिन होते हैं।
पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने लगातार Repo Rate में इजाफा किया था। इसके बाद बैंकों ने भी अपनी FD स्कीम्स को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। साथ ही बैंकों ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (Fixed Deposit Schemes) भी लॉन्च की थीं।