नई दिल्ली: Odisha के बालासोर (Balasore) जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन (Bahanaga Railway Station) के पास शुक्रवार शाम यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) की बोगियां पटरी से उतर गईं।
इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर (Yeshwantpur) से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई।
इस हादसे में 300 लोग घायल हुए हैं, 50 लोगों की मौत की खबर भी है। ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है।
राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज (Balasore Medical College) में भर्ती किया गया है।
मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट (Alert)पर रखा गया है।
बताया जा रहा है कि, ”करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है। जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है।”
ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रैन हादसे की खबर बेहद चिंताजनक है।
मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। नजदीकी युवा कांग्रेस के साथियों से अनुरोध है कि राहत अभियान में प्रशासन का सहयोग करें@srinivasiyc https://t.co/8JzilIwD0H
— RK NAGESH inc 💙 (@RkNagesh12) June 2, 2023