जमशेदपुर: Odisha के बालासोर में हुए हादसे के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) से होकर जाने वाली 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
ये ट्रेनें टाटा नगर में नहीं रुकेंगी। उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए अलग मार्ग दिया गया है।
इधर हावड़ा व अन्य स्टेशनों से बालासोर (Balasore) होकर जाने वाली 57 ट्रेनों को रद किया गया है। ये टाटानगर आने वाली ट्रेन नहीं हैं।
पुरी से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) और उत्कल एक्सप्रेस (Utkal Express) का मार्ग परिवर्तित होने के कारण यह ट्रेनें देर से से चल रही हैं।
पुरी के लिए जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार की दोपहर DRMअरुण जे राठौड़ चक्रधरपुर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां किस तरह से लेागों को मदद की जा रही है, इसका जायजा लिया।
इन ट्रेनों पर हादसे का पड़ रहा अधिक असर
पुरी के लिए जानेवाली चार ट्रेनों पर हादसे का अधिक असर देखा जा रहा है। इनमें राजधानी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें पांच से सात घंटे लेट चल रही हैं।
दोपहर 12 बजे पहुंची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दोपहर करीब 12 बजे टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि सर्वाधिक परेशानी उन लोगों को पानी की हो रही है।
पानी रास्ते में ही खत्म हो गया था। पैंट्री कार में भी पीने का पानी नहीं था। टाटानगर पहुंचने पर ही पानी की दिक्कत दूर हुई।