पलामू: झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) आठ और नौ जून को पलामू में रहेंगे।
मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत सचिवालय और रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत सचिवालय के कार्यक्रम (Programs of Nawadih Panchayat Secretariat) में वे हिस्सा लेंगे। राज्यपाल दोनों कार्यक्रम में अलग-अलग दिन भाग लेंगे।
राज्यपाल के दो दिवसीय पलामू दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुट गया है। उपायुक्त ए दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, DDC रवि आनन्द, SDPO सुरजीत कुमार एवं नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार (Shailesh Kumar) ने दोनों जगहों पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान राज्यपाल गढ़वा का भी दौरा करेंगे
बताया गया है कि सबसे पहले आठ जून को राज्यपाल लहलहे पंचायत सचिवालय (Governor Lahle Panchayat Secretariat) के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
साथ ही धनबाद में रेलवे के खंभे लगाने के दौरान करंट लगने से झुलस कर जान गंवाने वाले मृत दो मजदूर भाइयों के परिजनों को आर्थिक सहायता (Subsidies) देंगे। इसी तरह रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह में भी लाभुकों से बातचीत करेंगे। इस दौरान राज्यपाल गढ़वा का भी दौरा करेंगे।