उत्तर प्रदेश: सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (Sealdah-Ajmer Express) 12987 की द्वितिय श्रेणी की एक बोगी में मंगलवार को शार्ट सर्किट (Short Circuit) के चलते आग लगने के कारण ट्रेन को कौशांबी (Kaushambi) जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर करीब 48 मिनट तक रोकना पड़ा।
हालांकि रेल कर्मचारियों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया था।
भारतीय रेल के सूत्रों के अनुसार, भरवारी रेलवे स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर आज अपरान्ह 1:22 बजे सियालदह से अजमेर जा रही 12987 अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (Sealdah-Ajmer Express Train) को अचानक रोकना पड़ा।
घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं
उन्होंने बताया कि ट्रेन के पीछे तरफ के द्वितिय श्रेणी के तीसरे डिब्बे में Short Circuit के कारण आग लग गई थी, जिसे देखते हुए यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन रोक दी और खिड़कियों/दरवाजे से बाहर कूद गए।
भरवारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक DN यादव ने बताया कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को द्वितिय श्रेणी के एक बोगी में आग लगने के कारण भरवारी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था।
बताया कि आग लगने की सूचना पाकर रेल कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया और ट्रेन 48 मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
यादव ने कहा कि घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।