नई दिल्ली: Odisha के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण रेल हादसे (Train Accident) ने देशभर में चीख-पुकार मचा दी।
इस ट्रेन दुर्घटना को भारत की ट्रेन हादसे की सबसे बड़ी ट्रैजेडी मानी जा रही है।
दुर्घटना के बाद का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक पीड़ितो की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी।
हालांकि दुर्घटना के बाद अब धीरे-धीरे गतिविधियां सामान्य हो रही हैं। वहीं अब इस घटना के एक दिल दहलाने वाला एक Video सामने आया है।
हालांकि News Aroma इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
when the coromandel express train crashes.#OdishaTrainAccident #BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/z84ZuQrTxV
— Bhupendra (@bh_kumar2) June 7, 2023
दुर्घटना के चंद सेकंड पहले का वीडियो आया सामने
ओडिशा ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दुर्घटना से चंद सेकंड पहले का है।
यह खौफनाक Video ओडिशा TV द्वारा साझा किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि सफाई कर्मचारी कोच के फर्श की सफाई कर रहा है और यात्री अपनी बर्थ पर आराम कर रहे हैं।
फिर अचानक से एक झटका लगता है और तेज चीखों के बीच कैमरा (Camera) हिलने लगता है।
वीडियो के अचानक खत्म होने से पहले सब कुछ चीख-पुकार और चीख-पुकार के साथ अंधेरा हो जाता है।
सूत्रों का कहना है कि वीडियो कथित तौर पर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।
CBI ने शुरू की जांच
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना (Balasore Train Accident) के लिए आपराधिक लापरवाही के आरोपों के संबंध में जांच शुरू की हैं।
बता दें कि 2 जून की शाम 7:10 बजे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की जान गई है।
1175 यात्री घायल हुए। इनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज (Discharge) किया जा चुका है।
मरने वालों के परिवार को रेलवे की तरफ से हाथों-हाथ 10 लाख रुपये की मदद दी जा रही है।
लाश की पहचान होते ही 9.5 लाख रुपये का चेक और 50 हजार कैश दिया जा रहा है।