चाईबासा : मैट्रिक पास (Matric Pass) पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिला के युवकों के लिए नौकरी का अवसर।
उन्हें जिले में संचालित खुदरा उत्पाद दुकान यानी विदेशी शराब दुकानों में बहाल किया जाएगा। 150 पदों पर बहाली होनी है।
इच्छुक उम्मीदवार चाईबासा (Chaibasa) जिला नियोजनालय में 24 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
पश्चिम सिंहभूम जिले का स्थायी निवासी होना अनिवार्य
उन्हें अपना बॉयोडाटा फोटो (Resume Photo) पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदकों को यह ध्यान देना जरूरी है कि पहले से वे चाईबासा, चक्रधरपुर या किरीबुरू नियोजनालय में निश्चित रूप से निबंधित हों।
आवेदनकर्ता को पश्चिम सिंहभूम जिले का स्थायी निवासी होना भी अनिवार्य है।