चाईबासा: मंझारी के बड़ा लंगड़ा गांव में दर्ज मामले में 6 अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया।
बता दें की यह शिकायत लंगड़ा गांव निवासी विजय मंडल ने दर्ज कराई है।
विजय चाईबासा (Chaibasa) में टाटा कॉलेज (Tata College) के पास एक होटल में कार्यरत है ।
मेले में हुई मार-पीट
विजय 20 जून को रात 11:30 बजे अपने दोस्त अभिनाश के साथ झींकपानी का चोया मेला देखने गया था।
जहाँ बूगी बूगी देखने के लिए अपने मित्र अभिनाश को टिकट लाने के लिए भेजा था और खुद खड़ा होकर मेला देख रहा था।
उसी समय 6 से 7 युवक आए और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे।
दोस्त अभिनाश के आने पर उसके साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
मेले में मौजूद लोगों ने विजय मंडल और अभिनाश को घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया।
21 जून को पुलिस ने सदर अस्पताल में दोनों का बयान लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।