धनबाद: तीसरा थाना क्षेत्र स्थित 14 नंबर डंप के समीप एक महिला की लाश मिली है।
महिला का चेहरा और सिर पत्थरों से कुचल दिया गया है।
महिला की पहचान धनबाद (Dhanbad) के ही बरोरा थाना (Barora Police Station) क्षेत्र निवासी उमेश शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा के रूप में हुई है, जो फिलहाल अपने भाई के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) में रह रही थी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
लाश का सर और चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला
रविवार की सुबह तीसरा थाना के स्थानीय लोगों ने 14 नंबर डंप के समीप एक महिला की लाश देखी।
लाश का सर और चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला दिया गया था। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई।
शव की पहचान के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के भाई लालबाबु शर्मा ने बताया कि उनकी बहन का उनके पति के साथ काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था।
कई बार थाने में भी इसको लेकर बैठक हुई थी।
लेकिन समझौता नहीं होने पर उनकी बहन अपनी बेटी के साथ अपने भाई के साथ आसनसोल में ही रह रही थी।
इस संबंध में न्याय की मांग
उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व से उसका पति फोन कर उसे यहां बुला रहा था।
इसके बाद शनिवार की शाम वह अपनी बेटी के साथ यहां आई थी।
लेकिन उसके बाद यहां क्या हुआ? यह उन्हें पता नहीं।
उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह रविवार अहले सुबह यहां पहुंचे, तो उन्हें उनकी भांजी तो मिल गई, लेकिन उनकी बहन उन्हें मृत मिली।
उन्होंने कहा कि उनकी बहन की हत्या हुई है और उसकी हत्या और किसी ने नही बल्कि मृतका के पति और उसके घर वालों ने ही मिलकर की है।
उन्होंने पुलिस से इस संबंध में न्याय की मांग की है।