जमशेदपुर : रांची (Ranchi) में रहने वाले डॉक्टर की क्लीनिक फर्जी तरीके से जमशेदपुर (Jamshedpur) में काम कर रही थी।
पाइल्स के ऑपरेशन (Piles Operation) के नाम पर चल रहे इस फर्जी क्लीनिक (Bogus Clinics) के मामले में SSP ने जांच का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 21 मई को ओम साईं पाइल्स क्लीनिक के फर्जी तरीके से चलाए जाने के मामले में 3 चिकित्सकों डॉ.सुरेश राव, डॉ.बाजी राव, डॉ. एम गुज्जू राव व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था।
क्लीनिक संचालक मुरली धर प्रसाद उर्फ प्रभुजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
उलीडीह पुलिस ने सुरेश राव से संपर्क कर उन्हें थाना बुलाया है, ताकि मामले की जांच हो सके।
मामले में उलीडीह थाने (Ulidih Police Station) में लिखित शिकायत देकर मधुसूदन कुमार पर फर्जी डॉक्टर होने का आरोप लगा था।
सुरेश राव रांची में क्लीनिक चलाते हैं और वहीं रहते है।
दवा खाने के बाद बेहोश हो गया था मरीज
आ रही जानकारी के अनुसार, मानगो के शंकोसाई रोड नंबर-2 निवासी रणधीर कुमार ने क्लीनिक में जिस डॉक्टर से इलाज करवाया, उसने अपना नाम सुरेश राव बताया था।
उसकी लिखी दवा खाने के बाद वह एक दिन तक बेहोश रहा।
होश आने पर जब लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि सुरेश राव के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति मधुसूदन कुमार डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करता है और दवा देता है।