नई दिल्ली : Indian Rail में मंगलवार को एक साथ पांच नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें (Vande Bharat Express Trains) जुड़ने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
PM मोदी (PM Modi) भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे।
मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Jabalpur Vande Bharat Express) को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को PM Virtually Flag Off करेंगे। इसके साथ ही तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है।
मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Jabalpur Vande Bharat Express) मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके को राजधानी भोपाल से कनेक्ट करेगी। यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी। इनमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल है।
यात्रियों को होगा फायदा
इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (Khajuraho-Bhopal-Indore Vande Bharat Express) राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी। इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी।
इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो और पन्ना जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों से ढाई घंटे जल्दी पहुंचाएगी।
इसके साथ ही गोवा को भी पहले ट्रेन मिलने जा रही है। मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Madgaon-Mumbai Vande Bharat Express) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच दौड़ेगी। यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों की तुलना में एक घंटा कम समय लेगी।