धनबाद : धनबाद कोयलांचल (Dhanbad Coal Plant) में 29 जून को कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा (Bakrid) अकीदत के साथ मनाया गया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह में शहर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों (Mosques and Idgahs) में सामूहिक नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन व सलामती की दुआ मांगी।
रेलवे स्टेडियम में नमाज़ के लिए भीड़
मुस्लिम बाहुल क्षेत्र वासेपुर में सुबह से ही त्योहार की रौनक दिखी। रेलवे स्टेडियम (Railway Stadium) में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सामूहिक नमाज अदा की।
इसके साथ ही वासेपुर, आजाद नगर, नया बाजार, पुराना बाजार, भूली आदि क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई।
त्याग और समर्पण का प्रतीक बकरीद
इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद (Happy Festival) दी। इस विशेष मौके पर त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप बकरों की कुर्बानियां दी गईं।