दुमका: जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी-जरमुंडी मार्ग (Carabani-Jarmundi Road) पर उपर बहियारी गांव के पास रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत (Death) घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) भेजा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इलाज के दौरान गोविंद मंडल की मौत
मृतक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के उपर बहियारी गांव के दिलखुश कुमार माल (18) एवं घायल की पहचान पतसरा गांव के गोविंद मंडल के रूप में हुई।
थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए परिजन दुमका से देवघर स्थित कुंडा अस्पताल (Kunda Hospital) ले गये, जहां इलाज के दौरान गोविंद मंडल की भी मौत (Death) हो गयी। जानकारी के अनुसार दोनों पालोजोरी से अपने घर जरमुंडी लौट रहे थे।