बोकारो: पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागढ़ा मोड़ के पास 2 युवक सड़क दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गए। जिसमे दोनों को सिर और पैर पर काफी चोट आई है।
रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे
गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर लरीयाटाँड़ निवासी हरीश प्रसाद (23) और आयुष कुमार राउत (23) दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर पेटरवार अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे।
पेटरवार (Peterwar) के चिनियागढ़ा मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और वे दोनों गिर गए। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों हुए रांची रिम्स में रेफर
घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाकर इलाज किया गया। जहाँ से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।