गढ़वा: थानांतर्गत एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हुए बलात्कार (Rape) की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस ने आवेदन के आलोक केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की। बता दें कि पीडिता जंगल से लड़की लेने गई थी। जिस क्रम में उसके साथ एक युवक ने बलात्कार की घटना (Rape Incident) को अंजाम दिया।
3 युवक में से एक ने किया बलात्कार
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को चचेरी भाभी और बहन ने उसे जंगल से लकड़ी लेने के लिए ले गए थे।
लकड़ी के लिए बुधवार दोपहर जंगल जाने पर सभी लकड़ी के लिए इधर-उधर घुमते रहे। उसी क्रम में तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे। दो युवक वहां से अलग हट गए।
जिसके बाद एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस दौरान उसने बचाने की गुहार लगाई पर उसकी भाभी और बहन वहां नहीं पहुंचीं। दुष्कर्म की घटना (Rape Incident) को अंजाम देने के बाद युवक वहां से चले गए। उसके बाद वह अपनी भाभी और बहन के साथ घर लौटी।
घटना को छुपाने का मिला दबाव
घर लौटकर उसने घटना की जानकारी अपने माता-पिता और परिजनों को दी। गांव में ही मामला दबाने के लिए परिवार और पीड़िता को डराया धमकाया गया।
बाद में घटना की जानकारी पीड़िता के परिवार ने मुखिया के पति सोना किशोर यादव को दी। उसके बाद सोमवार को मामला थाना पहुंचा।
पिता को चचेरे भाई पर शक
पीड़िता के पिता ने कहा कि चचेरे भाई से विवाद (Dispute With Cousin) चल रहा है। बेटी के साथ साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर पीड़ित के पिता ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया।