Twitter Account Ban : Elon Musk ने जबसे Twitter को संभाला है उसके बाद उसमे काफी सारे बदलाव हुए हैं।
उन्होंने Twitter Users के लिए काफी सारे नए नियम बनाए।
जिससे लोग भी काफी हैरान है…तो चलिए जानते है आखिर क्यों Twitter ने भारत में चल रहे 11 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक (Block Accounts) किया।
इससे पहले 25 लाख से अधिक अकाउंट्स प्रतिबंधत
ट्विटर ने बताया है कि शिकायतों की बारीकी से जांच के बाद 25 Accounts के सस्पेंशन को रोक दिया लेकिन अन्य Accounts पर प्रतिबंध को कायम रखा है।
Twitter को भारत में रहने वाले Twitterयूजर्स से दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (264), हेटफुल कंडक्ट (84), एडल्ट कंटेंट (67) और मानहानि (51) से जुड़ी सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं।
इससे पहले भी Twitter ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच 25 लाख 51 हजार 623 इंडियन अकाउंट्स (Indian Accounts) को प्रतिबंध लगाया था।
नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटीजैसी को बढ़ावा देने वाले अकाउंट पर बैन
ट्विटर ने बाल यौन शोषण (Child Sexual Abuse) और नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटीजैसी (Non Consensual Nudity) चीजों को बढ़ावा देने वाले 11 लाख 32 हजार 228 ट्विटर अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है।
इतना ही नहीं, ट्विटर ने 1 हजार 843 ऐसे ट्विटर अकाउंट्स पर भी ताला लगा दिया है जो आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे।
ट्विटर ने नए IT नियम 2021 के कंप्लायंस से जुड़ी अपनी Monthly Report को जारी करते हुए बताया कि कंपनी को ग्रिविएंस रिड्रेसल मैकेनिज्म (Grievance Redressal Mechanism) के जरिए भारत में यूजर्स से 518 शिकायतें मिली थी।