रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत में गुरुवार को जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले (Rape and Prostitution Cases) में आरोपितों की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान पांच आरोपितों की ओर से बहस पूरी कर ली गई, जिसके बाद अब पीड़ित और अन्य की ओर से बहस प्रारंभ की जाएगी। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई (Hearing) जारी रहेगी।
शुक्रवार को रखा जाएगा पीड़ित की ओर से पक्ष
फिलहाल हाई कोर्ट ने निचली अदालत (Lower court) में चल रही कार्यवाही पर रोक के आदेश को बरकरार रखा है। इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, तत्कालीन DSP और थानेदार सहित 22 लोग आरोपी हैं।
जमशेदपुर की निचली अदालत ने सभी को समन जारी किया है, जिसके खिलाफ High Court में याचिका दाखिल की गई है।
आरोपितों की ओर से बहस के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता (Guddu Gupta) सहित पांच की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में उनका नाम न तो प्राथमिकी में था और न ही पीड़ित के बयान में आया था लेकिन दो साल बाद उनका नाम शामिल किया गया है। अब शुक्रवार को पीड़ित की ओर से पक्ष रखा जाएगा।