सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटीकेल गंझुटोली गांव में पति-पत्नी के बीच की विवाद (Dispute Between Husband and Wife) इतनी ज्यादा बढ़ गई की पत्नी ने पति की हत्या (Wife Killed Husband) ही कर डाली।
पति ने की मार-पिट की शुरुवात
घटना गुरुवार देर रात की है। टूटीकेल गंझूटोली निवासी चंद्रिका सिंह एवं उसकी पत्नी रमाईन देवी (Wife Ramaeen Devi) के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरु हुई।
बाद में मामला बढ़ गया और दोनों एक दूसरे से मारपीट (Fight) करने लगे। इसी बीच चंद्रिका अपनी पत्नी को डंडे से पीटने लगा।
पत्नी ने टांगी से किया वार
इसी क्रम में बीच बचाव करते हुए पत्नी रमाईन देवी ने सामने रखे टांगी से चंद्रिका के सिर पर वार कर दिया। जिससे चंद्रिका घायल होकर जमीन पर गिर गए।
पति की घटनास्थल पर मौत
अत्याधिक खून बहने के कारण घटनास्थल पर ही चंद्रिका की मौत (Chandrika’s Death) हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शुक्रवार की सुबह हत्या के आरोपी पत्नी रमाईन देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।