सरायकेला: खूंटपानी प्रखंड (Khuntpani block) के आंकोलकुटी गांव (Ankolkuti Village) में सांप दंश (Snake bite) से एक बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अनुसार खुंटपानी के आंकलकुटी गांव के चंद्र मोहन कुदादा की दस वर्षीय पुत्री गीता कुदादा रविवार को सुबह करीब 7 बजे घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी। इस दौरान एक सांप ने गीता को डांस लिया।
डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
जहरीले नाग सांप के डंसने से गीता कुदादा मूर्छित हो कर गिर गई।
इसके बाद खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के पहल पर गीता को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।