रांची : डेली मार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक (Madhusudan Modak) ने बाइक चोरी (Bike Theft) रोकने के लिए रविवार को सुरक्षा उपाय संबंधी पंफलेट और पोस्टर को टैक्सी स्टैंड के आसपास में जगह-जगह चिपकाया और बांटा।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक (Madhusudan Modak) ने कहा कि जब तक जनता जागरूक नहीं होगी तब तक कोई भी घटना को पूर्ण रूप से नहीं रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं और बाइक चोरी रोकने के लिए जनता को जागरूक होना होगा।
लापरवाही ही आपके बाइक चोरी का है मुख्य कारण
पम्फलेट-पोस्टर (Pamphlet-Poster) में लिखा है कि बाइक तथा गाड़ियों को निर्धारित स्टैंड में रखने, हैंडल लॉक करने, वाहनों को जहां तहां खड़ा नहीं करने, वाहनों की सुरक्षा खुद करने, गाड़ी में चाबी छोड़कर चोरों को मदद नहीं करने, गाड़ी रखने की जगह Stand है सड़क नहीं, आपके एक सुरक्षित कदम से चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है।
लापरवाही ही आपके बाइक चोरी (Bike Theft) का मुख्य कारण है। सतर्कता ही बचाव है जैसी बातें लिखी हैं। इस अवसर पर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।