लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने राजस्थान (Rajasthan) में हुई दलित बच्ची (Dalit Girl) के अपहरण के बाद हत्या को लेकर वहां की सरकार पर हमला बोला है।
मायावती ने अपने ट्विवटर हैंडल (Twitter Handle) से ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न, हत्या का मामला अति-दुःखद है। वहां की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात।
अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंका
उन्होंने कहा कि करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड (Acid) से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।
BSP प्रमुख ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस हो या BJP जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है।
फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।