भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

पांडे ने जमीन का एक टुकड़ा यादव की पत्‍नी चंदा देवी को 22.07 लाख रुपये में बेचा था और इसकी रजिस्ट्री 4 जून, 2019 को एकमा निबंधन कार्यालय में हुई थी

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार के छपरा की एक जिला अदालत ने चेक बाउंसिंग मामले (Check Bouncing Cases) में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

इस संबंध में मृत्युंजय नाथ पांडे (Mrityunjay Nath Pandey) ने रसूलपुर थाने में यादव और उनकी पत्‍नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

18 लाख रुपये का चेक दिया था यादव ने

कोर्ट ने इस मामले में यादव उर्फ शत्रुघन कुमार को जमानत दे दी थी, लेकिन अब न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु कुमार (Priyanshu Kumar) ने उनकी जमानत रद्द कर दी है और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

पांडे ने जमीन का एक टुकड़ा यादव की पत्‍नी चंदा देवी को 22.07 लाख रुपये में बेचा था और इसकी रजिस्ट्री 4 जून, 2019 को एकमा निबंधन कार्यालय में हुई थी।

यादव ने 18 लाख रुपये का चेक दिया था जिसे पांडे ने अपने बैंक खाते में जमा किया था, लेकिन 24 जून, 2019 को वह बाउंस हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी-Non-bailable warrant issued against Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav

28 जून, 2019 को फिर से बाउंस हो गया चेक

जब पांडे ने यादव से संपर्क किया, तो उन्होंने एक और चेक दिया जो 28 जून, 2019 को फिर से बाउंस हो गया।

इसके बाद पांडे ने रसूलपुर पुलिस स्टेशन (Rasulpur Police Station) से संपर्क किया और 22 अगस्त, 2019 को चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की। अदालत ने 22 जनवरी, 2021 और 25 फरवरी, 2021 को समन जारी किया था, लेकिन यादव अदालत में पेश नहीं हुए।

तब कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। उस समय यादव ने 21 जनवरी, 2022 को अदालत में पेश होने के बाद जमानत ले ली थी।

Share This Article