रांची: न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत ने चेक बाउंस मामले (Check Bounce Cases) में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई।
कोर्ट में अजय कुमार सिंह ने गवाह का बयान दर्ज करवाया जबकि अमीषा के वकील ने गवाह से क्रॉस एग्जामिनेशन (Cross Examination) के लिए समय की मांग की। मामले की अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी। अजय सिंह की ओर से अधिवक्ता स्मिता पाठक ने बहस की।
अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उल्लेखनीय है कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा 2017 में दर्ज कराया था। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय से अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपये लिए थे।
अजय के रुपये मांगने पर अमीषा ने दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसे लेकर अजय ने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला (Fraud Case) दर्ज कराया। पिछले दिनों अमीषा कोर्ट में हाजिरी लगा चुकी है।