रांची : रांची के रिम्स (Ranchi Rims) में इलाज के दौरान आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत (Prisoner’s Death) हो गई।
बता दें कि कैदी की उम्र 45 साल थी, जो कि कारा दुमका का कैदी था। तबियत बिगड़ने के कारण उसे रिम्स (RIMS) लाया गया था।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम
कैदी कारू हेंब्रम की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। वह देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के सरपत्ता का रहने वाला था।
उसे इलाज के लिए 20 जुलाई को रिम्स रेफर (Rims Reefer) किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया जाएगा।