कोडरमा में छापेमारी में 112 बोरा ब्लू-स्टोन बरामद

लोकाई में गुरुवार को वन विभाग ने आठ बोरा ब्लू-स्टोन जब्त किया, इस दौरान अवैध उत्खनन के कार्य में लगे एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा वन प्रक्षेत्र की पुलिस और कर्मियों की टीम (Police Personnel Team) ने दो जगहों पर छापेमारी (Raid) कर 112 बोरा ब्लू-स्टोन बरामद किया है।

लोकाई में गुरुवार को वन विभाग ने आठ बोरा ब्लू-स्टोन (Bora Blue-Stone) जब्त किया। इस दौरान अवैध उत्खनन के कार्य में लगे एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई

इसके अलावा इंदरवा के पास स्थित सलईडीह में भी छापेमारी कर स्थानीय निवासी राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के पुराने घर से 104 बोरा ब्लू-स्टोन बरामद किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम ने यह कार्रवाई की।

हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वन विभाग अवैध उत्खनन (Forest Department Illegal mining) से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है।

Share This Article