Honda CD110 Dream Deluxe: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) काफी लोकप्रिय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। जिसने भारत में अपना मार्केट काफी ज्यादा फैला रखा है।
और ग्राहकों में काफी अच्छी पकड़ पाई है। बता दें कि होंडा ने अपनी नयी मोटरसाइकल Honda CD110 Dream Deluxe लांच की है।
यह मोटरसाइकल लेटेस्ट टेक्नॉलजी, बेहतर आरामदायक फीचर्स और आकर्षक स्टाइलिंग के साथ एंट्री लेवल मोटरसाइकल सेगमेंट में Honda की स्थिति मजबूत करने के लिए तैयार है। नई Honda CD100 Dream Deluxe की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 73,400 रुपये है।
Honda CD110 Dream Deluxe के फीचर्स
नई Honda CD100 Dream Deluxe अब देखने में और ज्यादा आकर्षक हो गई है। टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश ग्राफिक्स, आकर्षक वाइजर और फ्रंट फेंडर CD110 Dream Deluxe के लुक को और बेहतरीन बनाते हैं।
क्रोम मफलर कवर और 5 स्पोक वाले सिल्वर अलॉय व्हील मोटरसाइकिल (Silver Alloy Wheel Motorcycle) के Side Profile को और भी शानदार बना देते हैं।
इसमें DC हैडलैंप (DC Headlamp) लगा है, जो कि एक समान रूप से चमकदार रोशनी देता है और रात के समय और कम स्पीड पर भी राइड को आरामदायक बनाता है।
पावर और इंजन
नई Honda CD110 Dream Deluxe Honda को लेटेस्ट एन्हांस्ड स्मार्ट पावर से लैस OBD2 Compliant Engine के साथ पेश किया गया है।
इसमें ACG Starter Motor के साथ Silent Start System दिया गया है, जिसमें ब्रशलैस ACG स्टार्टर गियर से होनी वाली क्रैंकिंग की आवाज को कम कर देता है और इंजन बिना झटके के स्टार्ट हो जाता है और राइडिंग के दौरान बैटरी को चार्ज भी करता है।
इसका प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन राइड (Programmed Fuel Injection Ride) की परिस्थितियों के अनुसार फ्यूल डिलीवरी को कस्टमाइज करता है और प्रभावी कम्बशन के साथ कम उत्सर्जन को सुनिश्चित करता है।
CD 110 Dream Deluxe High Quality के ट्यूबलैस टायर्स (Tubeless Tires) के साथ आती है, जिससे पंक्चर होने पर टायर जल्दी पिचकता नहीं है।
लंबी और आरामदायक सीट
नई Honda CD100 Dream Deluxe में फ्यूल टैंक के साथ Integrated लंबी और आरामदायक सीट (720mm) पर्याप्त जगह देती है और लंबी दूरी की राइड के दौरान राइडर और पीछे सवारी करने वाले दोनों को आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। इसमें Start/Stop Switch भी लगा है।
इक्विलाइजर के साथ कॉम्बि-ब्रेक सिस्टम (CBS) CD 110 ड्रीम डीलक्स की हर राइड को आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं।
इसमें साइड स्टैंड इंजन इन्हीबिटर (Side Stand Engine Inhibitor) दिया गया है, जो कि इंजन को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता, जब तक मोटरसाइकिल साइड स्टैंड पर हो।