मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई।
उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत 23 लाभुकों को जांचोपरांत वन भूमि का पट्टा दिये जाने को लेकर सहमति बनी।
वहीं सदर प्रखंड के जोरकट एवं सरजा में 5.5 एकड़ की भूमि पर सामुदायिक पट्टा देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्य अर्जुन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।