CBI Pankaj Mishra Case: जिले में अवैध खनन मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर गुरुवार को CBI की पांच सदस्यीय टीम रांची से पहुंची। जिरवाबाड़ी थाना से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।
बताया जाता है कि जिस समय CBI की टीम Pankaj Mishra के साहिबगंज स्थित आवास पर पहुंची तो उस समय घर में पंकज मिश्रा की पत्नी थी। पंकज मिश्रा के यहां CBI team पहुंची, तो उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला। काफी देर बाद यह खुला और अधिकारियों के अंदर घुसते ही इसमें फिर से ताला लगा दिया गया। CBI टीम ने पंकज की पत्नी से भी पूछताछ की है।
साहिबगंज अवैध मामले में सीबीआई जांच के झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के आदेश को चुनौती देते हुए पंकज मिश्रा ने Supreme Court में याचिका दायर की थी, जिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश Justice संजीव खन्ना और Justice एसवीएन भट्ट की बेंच ने सुनवाई की और High Court के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। अब इसकी अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। पंकज मिश्रा को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया है।