Brother-in-law Beat Woman for Voting BJP: मध्य प्रदेश में शानदार जीत दर्ज कराने के बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लोगों के बीच जाकर बड़ी जीत दिलाने की बधाई दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने BJP को वोट देने वाली एक मुस्लिम महिला से मुलाकात की, जिसे उसका परिवार प्रताड़ित कर रहा है।
क्या है मामला?
समीना बी नाम की महिला अपने बच्चों के साथ CM House पहुंचीं। उन्हें CM शिवराज सिंह ने यहां बुलाया था। कारण, CM को जानकारी मिली थी कि BJP को वोट देने पर सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन गांव की मुस्लिम महिला के साथ मारपीट की गई है।
इसके बाद CM शिवराज ने समीना बी (Sameena B) को CMआवास बुलाकर चर्चा की, उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया।
BJP को वोट देने पर देवर ने पीटा
बता दें कि मामला अहमदपुर थाना के बरखेड़ा हसन गांव का है। यहां की रहने वाली महिला का आरोप है कि BJP को वोट देने पर उसके देवर ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है।
पीड़ित महिला ने बताया कि 4 दिसंबर सोमवार को करीब शाम 5 बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल (BJP) के जीतने की खुशियां मना रहे थे।
पीड़िता ने आगे बताया, इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां ने BJP को वोट देने को लेकर गाली-गलौज करने लगा।
उसने जब इसका विरोध किया, तो उसने मेरे साथ मारपीट की। वहीं, पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है। मगर, पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार नहीं किया है। वह पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मामले में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है।
मुलाकात के बाद CM शिवराज ने कहा…
मुलाकात के बाद CM शिवराज ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र (Democracy) के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मैंने उनसे कहा है कि मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।