Ranchi Dheeraj Sahu IT Raid continues : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद Dheeraj Sahu के संबंधित ठिकानों पर छठे दिन सोमवार को भी आयकर विभाग (IT) की छापेमारी जारी है।
रांची में साहू के घर पर अभी भी नोटों की गिनती जारी है। इसके अलावा और सभी जगहों पर लगभग गिनती पूरी कर ली गई है। रांची वाले घर पर अभी भी नोट गिने जा रहे हैं।
नोट गिनने की लायी गयी हैं 40 machines
आयकर विभाग ने छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर रेड मारकर रुपयों से भरे 30 Almirah बरामद किये थे। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। जानकारी के अनुसार, अब तक की गिनती में आंकड़ा 500 करोड़ को पार कर गया है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
ओडिशा SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा के अनुसार उन्हें पैसों से भरे 176 Bag मिले हैं, जिनमें से 140 बैगों में रखे नोटों की गिनती हो चुकी है। बाकी बचे 36 बैगों की गिनती की जा रही है। गिनती प्रक्रिया में तीन बैंकों के अधिकारी शामिल हैं।
बताया गया है कि SBI के 50 अधिकारी भी गिनती में लगे हैं। नोट गिनने की 40 machines लायी गयी हैं। इनमें से 25 उपयोग में हैं और 15 backup के रूप में रखी गयी हैं।