Ranchi Hatia-Ernakulam Special Train: रेलवे यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (Hatia-Ernakulam Unreserved Special Train) का परिचालन 26 दिसंबर से होना है।
लेकिन अभी तक रेलवे ने इसकी सूचना नहीं दी है। इस कारण ट्रेन की जानकारी समय पर नहीं मिलने से यात्री समय पर टिकट नहीं कटा पाए हैं।
हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
26 दिसंबर को 06132 हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेनों में SLR के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 21 कोच कुल 23 कोच होंगे। ट्रेन हटिया स्टेशन से मंगलवार को 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और एर्नाकुलम में गुरुवार 6:30 बजे ट्रेन का आगमन होगा।
घरती आबा एक्सप्रेस का परिचालन
वर्तमान में घरती आबा एक्सप्रेस (Gharti Aaba Express) का परिचालन साप्ताहिक होता है। इस ट्रेन के परिचालन होने से यात्रियों को फायदा मिलता। समय पर ट्रेन की इसकी जानकारी दी जाती तो जरूरतमंद यात्रियों को इसका लाभ मिल पाता है। जबकि इसकी सूचना बोर्ड से पहले ही जारी कर दी गई थी।