Khunti Robbery: खूंटी थानांतर्गत रेवा गांव के समीप लगभग आठ माह पूर्व ग्रामीण कुटा फाइनेंस कंपनी (Grameen Kuta Finance Company) के सहायक मैनेजर से हुई लूट (Robbery) के मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार (Arrest) कर लूट के इस मामले का खुलासा कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में रांची के लापुंग थानांतर्गत नवाटोली गांव का विश्वनाथ भगत (30), कर्रा थाना के गोसा गांव का आनंद कच्छप (30) और कर्रा के ही चिर छप्पर गांव निवासी तेतरु महतो (30) शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सहायक मैनेजर से लूटे गए Samsung कंपनी का एक टैब, परिचय पत्र, नगद 35 सौ रुपये के साथ ही कांड में प्रयुक्त एक करिज्मा बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है।
क्या बरामद हुआ ?
यह जानकारी खूंटी SDPO अमित कुमार ने गुरुवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
SDPO ने बताया कि गत वर्ष आठ मई को जब उक्त सहायक मैनेजर कर्रा से बाइक से खूंटी लौट रहा था, तो रास्ते में रेवा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक कर हथियार की नांेक पर नगद 65 हजार रूपए, मोबाइल, एक टैब और अन्य कागजात आदि लूट लिए थे।
इस संबंध में खूंटी थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहायता से बुधवार की रात छापामारी कर उक्त आरोपितों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हो गया।