Palamu Shivratri: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरुवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
Medininagar शहर, हैदरनगर, हरिहरगंज, तरहसी, रामगढ, पांकी समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों ने जवानों के साथ पैदल मार्च करते हुए स्थिति पर नजर रखी।
पांकी में विशेष नजर रखी जा रही है। यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बता दें कि पिछले साल Mahashivratri का तोरण द्वार लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। एक सप्ताह तक इंटरनेट बंद कर दिया गया था और एक माह तक धारा 144 लगा कर रखी गयी थी।
मेदिनीनगर में Mahashivratri को लेकर डीएसपी मणिभूषण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें सदर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी, सीओ अमरजीत सिंह बल्होत्रा, थाना प्रभारी Inspector Chandradeep Poddar के अलावा 100 जवान शामिल हुए।
शहर थाना से पंचमुहान, LIC Building, हॉस्पिटल चौक, कनीराम चौक, पुराना गढ़वा रोड, पहाड़ी मोहल्ला, कुंडू मोहल्ला, लाल कोठ होते हुए शहरी क्षेत्र में भ्रमण किया।
उधर, हैदरनगर में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो व प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व भाई बिगहा, रेलवे गुमटी चौक, चौक बाजार, मस्जिद रोड होते शिवालय तक मार्च निकाला गया। पुनः शिवालय से मुख्य बाजार होते थाना परिसर में आकर संपन्न हो गया।
SDPO मुकेश कुमार महतो ने बताया कि महाशिवरात्रि व होली को लेकर पुलिस इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। किसी के द्वारा आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
फ्लैग मार्च में SI अफजल अंसारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
तरहसी में थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। सुभाष चौक से प्रारंभ हुआ एवं शहीद मंगल पांडेय चौक (मिडिल स्कूल) होते हुए भगवान परशुराम चौक से लौटकर थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी चौक-चौराहों पर लोगों से महाशिवरात्रि पर्व एवं लोकसभा चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने अथवा असमाजिक तत्वों के द्वारा समाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की संभावना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। शांति-व्यवस्था भंग करने वालों व अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं।