Congress Leader Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) युवाओं और किसानों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में लगने हुए हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बांसवाड़ा में गुरुवार को आयोजित जनसभा में उनके लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो उनकी सरकार 30 लाख सरकारी नौकरियां देगी। वहीं, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस युवाओं के लिए पांच ऐतिहासिक काम करने जा रही है। इनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, ‘Gig Economy’ में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं।
युवाओं को 30 लाख नौकरियां देने की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है? सबसे पहला कदम, हमने गिनती की है- हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं। मोदी जी इनको भरवाते नहीं हैं। भाजपा इन्हें भरवाती नहीं है। कांग्रेस के सरकार में आने के बाद एकदम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे।’’
सभी युवाओं को मनरेगा की तरह अप्रेंटिसशिप का देंगे अधिकार
उन्होंने कहा कि ‘पहली नौकरी पक्की’ के वादे के तहत केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हर ‘ग्रेजुएट’, ‘डिप्लोमा धारक’ युवा को सरकारी या निजी कंपनी में एक साल के ‘Apprenticeship’ दी जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम देश के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। यह अधिकार हर स्नातक, हर डिप्लोमा धारक को मिलेगा। हर स्नातक को निजी कंपनी में, सरकारी ऑफिस में एक साल की Apprenticeship दी जायेगी और एक लाख रुपये उसे एक साल में दिये जायेंगे।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह मनरेगा जैसा अधिकार होगा। इससे देश में करोड़ों युवाओं को फायदा होगा। उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी और एक तरह से पहले साल का रोजगार मिलेगा।’’
पेपर लीक से मिलेगी मुक्ति, परीक्षाओं के आयोजन में निजी कंपनियों का दखल होगा बंद
राहुल गांधी ने तीसरी बड़ी घोषणा ‘पेपर लीक’ से युवाओं को मुक्ति दिलाने की की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आने पर पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लायेगी और परीक्षा आयोजित करवाने के तरीकों का मानकीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन में निजी कंपनियों का दखल बंद किया जायेगा।
कैब चालकों के लिए लायेंगे सामाजिक सुरक्षा कानून
गांधी ने ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, अमेजन आदि कंपनियों के लिए चालक, गार्ड एवं प्रतिनिधियों के रूप में काम करनेवाले ‘गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून लाने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने ऐसा कानून बनाया था। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में इनकी रक्षा, इनकी पेंशन, इनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया था। जो कानून राजस्थान में बनाया गया था, वही कानून हम पूरे देश में लागू करेंगे।’’
‘युवा रोशनी’ के तहत 5000 करोड़ के स्टार्टअप के लिए फंड
इसके अलावा राहुल गांधी ने ‘युवा रोशनी’ की घोषणा की। इसके तहत देश के सभी जिलों के लिए 5,000 करोड़ रुपये के स्टार्टअप के लिए फंड दिया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ये पांच ऐतिहासिक काम हैं।
युवाओं के लिए भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं ‘युवा रोशनी’ के तहत जिलों में स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपये, ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं।’’
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए एक ऐतिहासिक काम किया है। पहली बार हिंदुस्तान में किसानों को एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है।
किसानों के आंदोलन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली कूच कर रहे किसानों की मांग हमने अपने घोषणापत्र में पूरी कर दी है।” उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है। आपके साथ हम खड़े हैं।’’ जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संबोधित किया।