Elon Musk Made Bumper Earnings : टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कई बड़ी कंपनियों के CEO Elon Musk ने पिछले कुछ दिनों में बंपर कमाई की है।
दरअसल पिछले दिनों Tesla के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक तेजी रही और इससे मस्क की Networth में 12.5 अरब डॉलर की तेजी आई।
बताते चलें इस साल यह Musk की नेटवर्थ में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह दुनिया के सबसे बड़े रईस बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की नेटवर्थ में इस साल आई कुल तेजी के बराबर है।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मस्क
फ्रांसीसी बिजनसमैन की Networth में इस साल 12.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। हालांकि मस्क इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले अरबपति है।
उनकी नेटवर्थ में इस साल 50.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट (List of Rich) में चौथे नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 179 अरब डॉलर है।
देखिए अमीरों की लिस्ट में कौन-कौन है टॉप-10 में
Arnault 220 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जबकि Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 199 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर है। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 2.59 अरब डॉलर की गिरावट आई।
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook की पेरेंट फर्म मेटा प्लेटफॉर्म्स के CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 175 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 47.1 अरब डॉलर की तेजी आई है। Microsoft के फाउंडर Bill Gates (150 अरब डॉलर) पांचवे, लैरी पेज (Larry Page) (143 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (Steve Ballmer) (142 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) (135 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (134 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (Larry Ellison) (129 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर
एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में बुधवार को 80.5 करोड़ की गिरावट आई। वह 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.7 अरब डॉलर की तेजी आई है।
इस बीच Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी बुधवार को 50.5 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ 98.8 अरब डॉलर है। इस साल इसमें 14.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं।