Koderma Innocent Child dies Due to Electric Shock: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) अंतर्गत पूरनानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गोलू कुमार (8) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार केंद्र में गेट के पास लाइन का तार गया हुआ है, तार कटा रहने के कारण गेट में करंट आ गया। इसी दौरान गेट से बच्चे को करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां Doctor द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को आंगनबाड़ी केंद्र के पास रखकर ग्रामीण लापरवाही को लेकर हंगामा करने लगे। आरोप है कि सहायिका, सेविका के लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है।
दिनेश दास को पांच पुत्री और एक पुत्र था। घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचकर शव को Postmortem के लिए Sadar Hospital भेज दिया।
मौके पर BDO सुमन गुप्ता भी मामले की जांच करने वहां पहुंचीं। उन्होंने सेविका सहायिका को हटाने की बात कही है।