Election Commission Changed the Rules: केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतगणना के दो दिन पहले Postal Wallet के मतगणना करने का नियम बदल दिया है।
इस बदलाव पर राज्यसभा के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और अभिषेक मनु सिंघवी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
मनु सिंघवी इस बदलाव को लेकर रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा, इसका अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है। नियम को प्रशासकीय आदेश से नहीं बदला जा सकता है।
देशभर में चुनाव आयोग के इस निर्णय पर बड़ी तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है। Election commission ने प्रशासनिक आदेश के तहत नियमों में बदलाव किया है।
इसकी अधिकारिता को लेकर सवाल उठाया है। नियम के अनुसार ही वैलेट पेपर की मतगणना सबसे पहले कराने का अनुरोध किया है।
कपिल सिब्बल ने भी डाक मत पत्रों की संख्या में अचानक वृद्धि होने और नियम बदलने से Post Wallet के जरिए चुनाव परिणामों मैं गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने भी Postal Wallet की मतगणना पहिले कराने की मांग की है।
उन्होंने चुनाव आयोग से कहा है, प्रत्येक मतगणना केंद्र पर फार्म 17 सी के अनुसार मतगणना कराई जानी चाहिए। कई सीटों पर कुछ हजार मतों या कुछ सौ मतों के अंतर से जीत हार होती है। ऐसी स्थिति में इसका विरोध सभी राजनीतिक दल कर रहे हैं।