CM Champai will keep the charge of Alamgir Alam’s Departments with Himself : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम के विभागों को लेकर CM चंपाई सोरेन (Champai Soren) बड़ा फैसला करने जा रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही खबर के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम का सारा प्रभार सीएम चंपाई सोरेन अपने जिम्मे लेंगे।
आलमगीर आलम के जिम्मे ग्रामीण विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग है। सीएम द्वारा यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।
बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाला मामले ने ED ने मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 दिन के पूछताछ के बाद उन्हें 30 मई को जेल भेज दिया गया। उन्हें 12 मई को समन देकर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
6 मई कोआलम के पीएस के नौकर के घर पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि 6 मई को मंत्री Alamgir Alam के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर और पीएस से सहायक जहांगीर के घर छापेमारी की थी।
इस दौरान ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 32 करोड़ से अधिक की रकम की बरामदगी हुई थी। इस पूरे मामले में हुई छापेमारी में ED ने 37 करोड़ से अधिक की रकम को बरामद किया था।
इसके बाद 8 मई को ED की टीम सचिवालय पहुंची। संजीव लाल के दफ्तर को सर्च किया। यहां से ED को करीब 2 लाख रुपए नगद सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे।
वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद से ही जांच के दायरे में थे मंत्री
ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद से ही मंत्री Alamgir Alam ED की जांच के दायरे में थे। ED ने उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही थी। वीरेंद्र राम को ED ने 23 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया था।