iPhone Apps: कुछ दिनों पहले ही Apple ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) का आयोजन किया।
इस Event में कंपनी ने अपना AI टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम Apple Intelligence रखा गया है। इसी के साथ कंपनी ने iOS 18 को भी लॉन्च कर दिया है।
Apple के इवेंट Worldwide Developers Conference 2024 में कंपनी ने iOS 18 के अलावा Apple Intelligence AI टूल भी लॉन्च किया है। बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित Cupertino में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 14 जून तक चलेगी।
फीचर्स कब से कर सकेंगे इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि वह अभी Apple Intelligence Features की शुरुआत कर रही है। यह फीचर्स iOS18, iPadOS18 और Mac Sequoia के लिए इस साल के अंत में उपलब्ध होंगे iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए यूजर्स को iPhone पहले से कहीं ज्यादा पर्सनालाइज कर सकेंगे।
इस Operating System में के जरिए यूजर्स को होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और Control Center को रीडिजाइन करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पहली बार होगा कि Apple Users अपनी होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज कर सकेंगे और आइकन के कलर भी बदल सकेंगे।
खरीदना पड़ेगा लेटेस्ट मॉडल
अगर आपको इन AI फीचर्स को यूज करना है तो iPhone, iPad या Mac पर iOS 18 के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इन फीचर्स को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए आपको latest Model खरीदना होगा।
आसान शब्दों में कहा जाए तो आपको AI टूल्स का पूरा लुत्फ़ उठाने के लिए आपको कुछ नए चुनिंदा मॉडल्स को खरीदना पड़ेगा। जिसमें लेटेस्ट प्रोसेसर वाला iPhone, iPad और MacBook शामिल हैं। इसमें M-Series Silicon Processor लगा है
कौन-कौन से फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे यूजर्स
नए फीचर आने के बाद आईफोन यूजर्स अब कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे। इसके अलावा वे मैसेज शेड्यूल, फोन चार्जिंग लिमिट, सैटेलाइस से मैसेज, Face Id से ऐप लॉक, इमोजी क्रिएशन और ऐप का कलर बदल सकेंगे।
Remove Unwanted Background Objects कर सकेंगे यूजर्स
ऐपल यूजर्स अब एक नए क्लीन अप टूल का इस्तेमाल करके अपनी इमेज के बैकग्राउंड में से Unwanted Objects को हटा सकेंगे। इतना ही नहीं अब यूजर्स को अपनी Apple Watch से रियल-टाइम ट्रांसलेशन करने की अनुमति भी मिलेगी।