9 Coaches of Passenger Train Derail in Russia: रूस में एक Passenger Train पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी ने रूस की सरकारी रेलरोड कंपनी (Railroad Company) के हवाले से बताया कि बुधवार को ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 70 यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
आपातकालीन सेवाएं और Medical Team को घटनास्थल पर भेजा गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि भारी बारिश दुर्घटना का संभावित प्रमुख कारण हो सकती है।
यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के Black Sea बंदरगाह जा रही थी। ट्रेन में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा बुधवार को इंटा शहर के पास हुआ।