धनबाद: चिरकुंडा नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष डब्लू के आवासीय कार्यालय पर रविवार को पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्यअतिथि ने शहीद जवानों की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष डब्लू ने कहा कि दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ जवानों के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 जवानों की जान गयी थी।
इस आतंकी हमले और शहीदों की शहादत को देश कभी भुला नहीं पायेगा।
कार्यक्रम में वार्ड संख्या 11 के पार्षद संजीव कुमार सिंह, भाजपा युवा नेता अभिमन्यु कुमार, कृष कुमार, आयुष कुमार, मोहन बहादुर, अजय, विकास उपाध्याय, सूरज भगत, कल्याण दास, प्रदीप दे आदि उपस्थित थे।